‘सिक्ख भारत में भयभीत हैं’, गांधी के इस वक्तव्य पर आपत्ति
नई देहली – भाजपा के सिक्ख सेल के सिक्ख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता राहुल गांधी के शहर के निवासस्थान के बाहर प्रदर्शन किए । उनका कहना है, ‘राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर भारत एवं सिक्खों का अनादर किया है । विदेश में हमारे देशको अपकीर्त (बदनाम) किया है । इस विषय में उनको क्षमा मांगनी चाहिए ।’ पुलिस ने भाजपा के नेता आर.पी. सिंह एवं अन्य सिक्ख नेताओं को नियंत्रण में लिया है ।
क्या कहा था राहुल गांधी ने ?
राहुल गांधी जब अमेरिका की यात्रा पर थे, तब उन्होंने कहा था, ‘भारत के सिक्ख समुदाय में ‘क्या हमें पगडी एवं कडा परिधान करने की अनुमति दी जाएगी ?’, साथ ही ‘क्या हम गुरुद्वारा में जा पाएंगे ?’, इस विषय में भय है । यह केवल सिक्खों के लिए नहीं, अपितु सर्वधर्मियों के लिए चिंता का विषय है ।’ भाजपा के सिक्ख नेताओं ने कहा, ‘सिक्खों के विरुद्ध वक्तव्य करनेवाले गांधी को न्यायालय में घसीटेंगे ।’
गांधी परिवार सत्तारूढ था, तभी सिक्खों को भय था ! – भाजपा
भाजपा के नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘वर्ष १९८४ में सुनियोजित षड्यंत्र रचकर सिक्खों की हत्या की गई । इसमें कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता सहभागी थे । इस आक्रमण में ३ सहस्र से अधिक सिक्खों की मृत्यु हो गई । यह चूक स्वीकार करने की अपेक्षा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अन्यों पर ही प्रश्न उठा रहे हैं । राहुल गांधी का परिवार सत्तारूढ था, तभी भारत में सिक्खों को भय लगता था । मैं ६ दशकों से पगडी पहनता हूं ।’
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस ने वर्ष १९८४ में सिक्खों का हत्याकांड करवाया । ऐसे लोगों द्वारा ‘भारत में सिक्ख डरे हुए हैं’, ऐसा कहना उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, इस कहावत जैसा ही है ! |