Rahul Gandhi On Shivjayanti : छत्रपति शिवाजी महाराज को दी ‘श्रद्धांजलि’ !

  • कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की गंभीर चूक

  • कांग्रेस की विकृत मानसिकता का उजागर, भाजपा का आरोप

  • पोस्ट की सामाजिक माध्यमों में कडी आलोचना

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को दी ‘श्रद्धांजलि’

मुंबई – महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की १९ फरवरी को ३९५ वीं जयंती के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर छत्रपति शिवाजी महाराज को ‘श्रद्धांजलि’ दी है ।‌ इस घटना पर भाजपा ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘शिव-जन्मोत्सव के दिन राहुल गांधी ने जानबूझकर छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि देने का कुकृत्य किया है । महापुरुषों का उपयोग केवल राजनीतिक लाभ के लिए करना, यह कांग्रेस की विकृत मानसिकता जनता के सामने एक बार पुनः उजागर हुई है । इस शिवद्रोही कांग्रेस को हिन्दू समाज कभी क्षमा नहीं करेगा ।’’

जयंती संबंधी पोस्ट में सदैव ‘आदरांजलि’ शब्द का प्रयोग किया जाता है । परंतु, राहुल गांधी ने ‘श्रद्धांजलि’ शब्द का प्रयोग किया है । उनके इस पोस्ट के छायाचित्र में राहुल गांधी शिवाजी की पूर्णाकृति मूर्ति को हाथ से ऊपर उठाकर दिखा रहे हैं । उसमें वे लिखते हैं, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । आपके शौर्य और साहस ने आपको निर्भीकता और समर्पित होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया है । हम सबके लिए आपका जीवन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा ।’’ उनके इस पोस्ट की सामाजिक माध्यमों में बड़ी आलोचना हो रही है ।

संपादकीय भूमिका 

  • छत्रपति शिवाजी महाराज का इस प्रकार अनादर करने वालों को सांसद पद पर रहने का अधिकार नहीं है । राहुल गांधी को इस चूक के लिए भारतीय नागरिकों और शिवप्रेमियों से क्षमा मांगनी चाहिए !
  • ‘श्रद्धांजलि’ और ‘आदरांजलि’ में अंतर न समझ पानेवाले राहुल गांधी !
  • महापुरुषों के प्रति अनादर युक्त बयान देने वाले राहुल गांधी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई होगी क्या ?