|

मुंबई – महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की १९ फरवरी को ३९५ वीं जयंती के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर छत्रपति शिवाजी महाराज को ‘श्रद्धांजलि’ दी है । इस घटना पर भाजपा ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘शिव-जन्मोत्सव के दिन राहुल गांधी ने जानबूझकर छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि देने का कुकृत्य किया है । महापुरुषों का उपयोग केवल राजनीतिक लाभ के लिए करना, यह कांग्रेस की विकृत मानसिकता जनता के सामने एक बार पुनः उजागर हुई है । इस शिवद्रोही कांग्रेस को हिन्दू समाज कभी क्षमा नहीं करेगा ।’’
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी ।
उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा । pic.twitter.com/1jOCYOkrC1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2025
जयंती संबंधी पोस्ट में सदैव ‘आदरांजलि’ शब्द का प्रयोग किया जाता है । परंतु, राहुल गांधी ने ‘श्रद्धांजलि’ शब्द का प्रयोग किया है । उनके इस पोस्ट के छायाचित्र में राहुल गांधी शिवाजी की पूर्णाकृति मूर्ति को हाथ से ऊपर उठाकर दिखा रहे हैं । उसमें वे लिखते हैं, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । आपके शौर्य और साहस ने आपको निर्भीकता और समर्पित होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया है । हम सबके लिए आपका जीवन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा ।’’ उनके इस पोस्ट की सामाजिक माध्यमों में बड़ी आलोचना हो रही है ।
संपादकीय भूमिका
|