Mehbooba Mufti On Kashmir : (और इनकी सुनिए..) ‘कश्मीर में यदि सब ठीक है, तो पाकिस्तान के साथ सब मार्ग खोल दें !’ – महबूबा मुफ्ती
पाकिस्तानियों के लिए सब मार्ग बंद करने के ही कारण कुछ मात्रा में कश्मीर में शांति है । अब उसे पुनः खोलकर कश्मीर को अशांत करने का महबूबा का षड्यंत्र स्पष्ट दिखाई दे रहा है । ऐसी मांग करने पर महबूबा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें कारागार में डालना चाहिए !