(कहते हैं) ‘भाजपा तिरंगा हटाकर देश का राष्ट्रध्वज भगवा करेंगे !’

महबूबा मुफ्ती का हाहाकार

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – भाजपा सरकार ने कश्मीर का ध्वज निकाल फेंका, संविधान में बदलाव किया, धारा ३७० रद्द की और जल्द ही वे देश का संविधान बदलने वाले हैं । साथ ही देश का राष्ट्रध्वज भगवा करने वाले हैं, ऐसी टिप्पणी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने की है ।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ‘लद्दाख जम्मू-कश्मीर का अविभाज्य अंग है । उसे पुन: कश्मीर में जोडना चाहिए । जम्मू-कश्मीर म.गांधी के भारत के साथ जोडा गया था, नाथूराम गोडसे के भारत से नहीं ।’

संपादकीय भूमिका

भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ और पाकिस्तान नाम के इस्लामी देश का निर्माण हुआ । उसने धर्म के आधार पर प्रत्येक काम किए, ध्वज भी धर्म के आधार पर हरा रखा । भारत धर्म के आधार पर हिन्दू राष्ट्र होना अपेक्षित होते हुए भी तत्कालीन कांग्रेसी नेताओं ने इसे धर्मनिरपेक्ष कर भारत के पुरातन भगवा ध्वज को पीछे डालकर तिरंगा चुना । यदि उस समय भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाता, तो भगवा ही राष्ट्रध्वज होता !