पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख महबूबा मुफ्ती का राष्ट्र विरोधी बयान

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है । यदि सब ठीक है, तो पाकिस्तान के साथ सभी मार्ग खोल दें, जिससे वहां के लोग यहां आकर देख सके कि हम यहां कैसे रहते हैं और क्या करते हैं । यह मांग पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने की है । (इसके लिए प्रत्यक्ष कश्मीर में आने की आवश्यकता नहीं है । वीडियो बनाकर भी पाकिस्तानियों को दिखाया जा सकता है । यह कार्य करने के लिए महबूबा मुफ्ती स्वयं आगे आएं ! वास्तविक, पाकिस्तानियों को कश्मीर की वर्तमान स्थिति की जानकारी है । इसीलिए वे पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं । – संपादक)
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विषय को जीवित रखकर भाजपा देशभर से मत प्राप्त करना चाहती है । पाकिस्तानी सेना को भी कश्मीर प्रश्न जीवित रखना है । कदाचित भाजपा समझती होगी कि कहीं विस्फोट होना चाहिए, कोई हुतात्मा होना चाहिए, जिससे वे देश में हिन्दुओं और मुसलमानों में फूट डालकर सत्ता प्राप्त कर सकें । जम्मू-कश्मीर की समस्या जबतक नहीं हल होगी, तबतक जम्मू-कश्मीर में पूरी शांति नहीं आ सकती ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तानियों के लिए सब मार्ग बंद करने के कारण ही कुछ मात्रा में कश्मीर में शांति है । अब उसे पुनः खोलकर कश्मीर को अशांत करने का महबूबा का षड्यंत्र स्पष्ट दिखाई दे रहा है । ऐसी मांग करने पर महबूबा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें कारागार में डालना चाहिए ! |