घर-घर में तिरंगा लहराने के संदर्भ में मेहबूबा मुफ्ती ने आपत्ति दर्शाई !

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के अंतर्गत सर्व नागरिकों को १२ से १५ अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराने का आवाहन किया है । इस संदर्भ में यह अनुमान है कि भारत सरकार के इस योजना के अंतर्गत देश के २० करोड घरों पर तिरंगा लहराएगा । किंतु जम्मू-कश्मीर की भूतपूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने इस पर विरोध प्रदर्शित किया है । उन्होंने भूतपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर भी टिपण्णी की है । मुफ्ती ने ट्वीट पर यह आरोप लगाया है कि भूतपूर्व राष्ट्रपति ने एक ऐसी विरासत छोडी है, जिससे संविधान को पैरों तले कुचला जा रहा है ।

साथ ही अन्य एक ट्वीट में मेहबूबा मुफ्ती ने यह टिपण्णी की है कि धारा ३७० हो, नागरिकता अधिनियम हो, अल्पसंख्यक अथवा दलितों पर आक्रमण हो, उन्होंने संविधान के नाम पर भाजपा की राजनीतिक कार्यसूची (अजेंडा) पूरी की है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे लोगों पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उन्हें आजन्म कारागृह में डालना चाहिए !