छत्तीसगढ के शदाणी दरबार के पू. युधिष्ठिरलाल महाराजजी महाकुंभ क्षेत्र में महर्षि आध्यात्म विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी में पधारे !

प्रदर्शनी देखते हुए शादानी दरबार के पूजनीय युधिष्ठिरलाल महाराजजी और उनके भक्त

प्रयागराज – रायगढ (छत्तीसगढ) में शदाणी दरबार के पू. युधिष्ठिरलाल महाराजजी ने हाल ही में महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया । यह प्रदर्शनी कलाकुंभ के सामने सेक्टर नंबर ७ में लगी है । इस समय पू. युधिष्ठिरलालजी अपने भक्तों के साथ थे ।