प्रयागराज, ३० जनवरी (समाचार) – उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के हाथों उद्घाटन की गई वैदिक घड़ी के प्रचार के लिए श्री. आरोह श्रीवास्तव कुंभ में आये थे । महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के प्रदर्शन कक्ष का अवलोकन करने के बाद, कक्ष में लगाए वैज्ञानिक उपकरणों द्वारा किए गए प्रयोगों की जानकारी से वे बहुत प्रभावित हुए । उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हम वैदिक घड़ी को आगे बढ़ाने के लिए महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करेंगे ।
आरोह श्रीवास्तव कौन हैं ?
आरोह श्रीवास्तव ने एक वैदिक घड़ी बनाई है । यह वर्तमान में विश्व में अस्तित्व में एकमात्र वैदिक घड़ी है । यह घड़ी वेदों के नियमों के अनुसार चलती है । यह हिन्दुओं के शुभ समय को दर्शाती है । यह घड़ी मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थापित की गई है । इस घड़ी का निर्माण करने के लिए