इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा महाकुंभक्षेत्र में महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के कक्ष को भेंट

मनोगत व्यक्त करते हुए वैज्ञानिक डॉ. सतीश एवं डॉ. नलिनी

प्रयागराज, ९ फरवरी (समाचार) – इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक (सेवानिवृत्त) डॉ. नलिनी एवं वैज्ञानिक (सेवानिवृत्त) डॉ. सतीश ने महाकुंभक्षेत्र में लगाए गए महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के कक्ष पर पधारे । प्रदर्शनी देखने के उपरांत उन्हें अत्यधिक आनंद हुआ ।

इस समय डॉ. नलिनी ने कहा ‘अप्रत्याशित रूप से हम यहां इस अत्यधिक आनंददायी वातावरण के कक्ष में पहुंचे हैं । यहां सभी बातें विज्ञान से जुडी हुई हैं । साथ ही भारतीय संस्कृति में विशद किया गया ज्ञान यहां फलकों के माध्यम द्वारा दिखाया जा रहा है । यहां के साधक बहुत ही नम्र हैं । यहां आने के पश्चात मुझे अनेक बातें सीखने को मिलीं । मेरा अध्यात्म का ज्ञान शिशु समान है । अध्यात्म में प्रगति कैसे करनी है, यह सीखने हेतु हम महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित शिविर में अवश्य आएंगें ।’