महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी का परिणाम !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), २९ जनवरी (वार्ता.) – हिमाचल प्रदेश में सिमला के भाजपा के पदाधिकारी श्री. रवीकुमार मेहता ने उच्च न्यायालय के राकेश शर्मा नामक अपने न्यायाधीश मित्र के साथ महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी का भमण किया । उन्होेंने प्रदर्शनी देख कर बताया कि काेई अज्ञात शक्ति उन्हेंं प्रदर्शनी स्थल पर खिंच लाई । उन्होंने प्रदर्शनीकक्ष में स्थित सच्चिदानंद परब्रह्म गुरुदेवजी की प्रतिमा को भावपूर्ण नमन किया । श्री. मेहता स्वयं: एक पाठशाला का संचालन करते हैं । इस समय उन्होंने कहा कि वे अध्यापक एवं विद्यार्थियों का ७० से ७५ लाेगों का समूह लेकर शैक्षणिक सैर के लिए गोवा आएंगे । उन्होंने ऐसा भी कहा की गोवा में आप के आध्यात्मिक संशोधन केंद्र में विद्यार्थियों काे कुछ तो नया सीखने मिलेगा, इस दृष्टि से कुछ घटे उन्हें वहां लाउंगा । उन्होंने विनती करते हुए कहा कि महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के भ्रमण के समय बच्चों को साधना के विषय में बताएं ।