Mission Gaganyaan Astronauts : गगनयान अभियान के लिए अंतरिक्ष में जानेवाले ४ भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के नाम घोषित !
‘गगनयान’ यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था अर्थात ‘इसरो’ का आगामी महत्त्वाकांक्षी अभियान है । इसमें अंतरिक्ष में मानव को भेजा जानेवाला है । रूस, अमेरिका एवं चीन के उपरांत अब स्वयं संसाधनो पर ऐसा कदम उठानेवाला भारत चौथा देश होगा ।