प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप में ग्रीस देश को दौरे पर !

  • ४० वर्षों उपरांत ग्रीस को भेट देनेवाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री !

  • ग्रीस का भारत से ब्रह्मोस क्षेपणास्त्र खरीदने की संभावना !

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन्. सकेलारोपोलू

अथेन्स (ग्रीस) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २५ अगस्त को यूरोपीय देश ग्रीस के दौरे पर पहुंचे । वे ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन्. सकेलारोपोलू से मिले ।४० वर्षों उपरांत भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस गए । इससे पूर्व वर्ष १९८३ में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं । प्रधानमंत्री मोदी के साथ १२ भारतीय उद्योगपति भी ग्रीस गए हैं । उनकी ग्रीस में एक व्यावसायिक बैठक होनेवाली है । इसके साथ ही दोनों देशों में व्यापार, तंत्रज्ञान से लेकर संरक्षण सहयोग तक, सभी विषयों पर चर्चा होगी । ग्रीस अनेक दिनों से भारत के ‘ब्रह्मोस’ ‘क्रूज’ क्षेपणास्त्र खरीदी करने में रुचि दिखा रहा है । इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में क्षेपणास्त्र बिक्री का करार कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री मोदी के ग्रीस जाने के पीछे रणनीति !

कश्मीर प्रश्नपर भारत के विरोध में जाकर तुर्की पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है । ग्रीस, तुर्की का पडोसी देश है । इन दोनों में शत्रुता है ।  ग्रीस ने कश्मीर प्रश्न पर भारत को अपना समर्थन दिया है । ग्रीस, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का स्थायी समर्थक है । ‘शत्रु का शत्रु, अपना मित्र’ इस नीति अनुसार भारतीय वायुदल के प्रमुख वी.आर्. चौधरी गत वर्ष अगस्त माह में ग्रीस गए थे । अप्रैल २०२३ में तुर्की ने पाकिस्तान को ‘बायरक्तार टीबी २’ नामक ड्रोन दिए । इस ड्रोन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में बहुत अच्छा काम किया । पाकिस्तान को ये ड्रोन मिलना, भारत के लिए धोखादायक है ।