कारगिल (लद्दाख) – यहां भारतीय वायुसेना ने रात के अंधेरे में ‘सी १३० जे’ यह जहाज रनवे पर उतारा । भारतीय वायुसेना ने पहली बार ही कारगिल में रात के अंधेरे में इस प्रकार से रनवे पर जहाज सफलतापूर्वक उतारा । इस जहाज में कुछ सैनिक भी थे ।
In a first, an IAF C-130 J aircraft recently carried out a night landing at the Kargil airstrip. Employing terrain masking enroute, the exercise also dovetailed a training mission of the Garuds.#SakshamSashaktAtmanirbhar pic.twitter.com/MNwLzaQDz7
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 7, 2024
इस घटना की जानकारी वायुसेना ने उसके ‘एक्स’ खाते पर वीडियो प्रसारित कर दी । कारगिल समुद्री सतह से ८ सहस्र ८०० फुट की ऊंचाई पर है । यहां पहाडों के बीच में इस प्रकार से रात के अंधेरे में जहाज उतारना यह कठिन बात मानी जाती है ।