‘ग्लोबल सनातन एड’ द्वारा अधिवक्ता अमिता सचदेवा का सम्मान ।

नई दिल्ली – ‘ग्लोबल सनातन एड’ और ‘सनातन एड इंडिया’ द्वारा १६ फरवरी २०२५ को आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने वाले विचारकों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. जी.डी. बख्शी उपस्थित थे । उनके हाथों सनातन धर्म की कानूनी लड़ाई में योगदान देने के लिए दिल्ली की अधिवक्ता अमिता सचदेवा को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री. अनिल धीर, गरुड़ प्रकाशन के श्री. अंकुर पाठक, मोतीलाल बनारसीदास प्रकाशन के श्री. जैन, लेखिका मानुषी सिन्हा, ‘संगम टॉक्स’ के श्री. राहुल दिवान, श्री. सूर्या रॉय और लेखक वेदवीर आर्य को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर हिन्दुओं की सहायता के लिए सनातन कल्याण मंडल के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया । इस समय ‘ग्लोबल सनातन एड’ के अध्यक्ष श्री. विवेक कौल ने घोषणा की कि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. जी.डी. बख्शी की अध्यक्षता में जल्द ही सनातन कल्याण मंडल की स्थापना की जाएगी ।