दिल्ली के रामलीला मैदान में सहस्त्रों किसानों की उपस्थिति में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत
किसानों पर प्रविष्ट किए गए अपराध वापस न लेने, कर्ज माफी, बिना मूल्य बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) न दिए जाने के विरोध में यह पंचायत आयोजित की गई थी । इस महापंचायत में ३२ किसान संगठनों के किसान सहभागी हुए थे ।