दिल्ली के रामलीला मैदान में सहस्त्रों किसानों की उपस्थिति में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत

न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की, बिना मूल्य बिजली और कर्ज माफ करने की मांग की गई !

नई दिल्ली – यहां के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया था । इसके लिए सहस्रों की संख्या में किसान उपस्थित थे । किसानों पर प्रविष्ट किए गए अपराध वापस न लेने, कर्ज माफी, बिना मूल्य बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) न दिए जाने के विरोध में यह पंचायत आयोजित की गई थी । इस महापंचायत में ३२ किसान संगठनों के किसान सहभागी हुए थे ।

संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार ने कुल उत्पादन खर्च पर ५०% एम.एस.पी. लागू करने का लिखित आश्वासन दिया था । इसके लिए सरकार द्वारा स्थापित की गई समिति के २६ सदस्य उद्योगपतियों की ओर से थे । इस कारण किसान इस समिति का विरोध कर रहे हैं ।