तमिलनाडू – तमिलनाडू में भाजपा की सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के १३ नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर अण्णाद्रमुक (एआइएडीमके) पार्टी में प्रवेश किया । इसके विरुद्ध भाजपा के नेताओं ने आंदोलन करते हुए अण्णाद्रमुक के प्रमुख पलानीस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गठबंधन के तत्त्वों का उल्लंघन किया है ।
Tamil Nadu में बीजेपी और AIADMK के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और पलानीस्वामी के नेतृत्व पर भरोसा जता रहे हैं. #Politics #TamilNadu #AIADMK #BJP https://t.co/PB80loGldc
— ABP News (@ABPNews) March 9, 2023
अण्णाद्रमुक ने भाजपा का यह आरोप अस्वीकार कर दिया है । ५ मार्च को भाजपा के अन्य ५ नेताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया था । उसमें भाजपा की सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख निर्मल कुमार भी समाहित हैं । निर्मल कुमार ने आरोप लगाया था कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की सत्तारूढ द्रमुक नेता के साथ मिलीभगत है ।