देहली – ‘बीबीसी न्यूज’ ने अपने एक लघु चलचित्र में वर्ष २००२ में गुजरात में हुआ दंगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में झूठी जानकारी प्रसारित की है । वास्तव में इस संदर्भ में सर्वाेच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री मोदी को निर्दाेष घोषित किया है; परंतु ऐसा होते हुए भी ‘बीबीसी’ भारत, हिन्दू समाज एवं प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमा धूमिल करने सहित विद्वेष फैला रहा है । भारत का मानचित्र अनुचित पद्धति से प्रसारित करना, हिन्दुओं के त्योहारों-उत्सवों के विषय में दुष्प्रचार करना आदि द्वारा अपकीर्ति की जा रही है । इसलिए ‘बीबीसी न्यूज’ पर कठोर कार्यवाही की जाए । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति आंदोलन में यह मांग की गई । १२ फरवरी को उक्त आंदोलन किया गया । इस आंदोलन में अधिवक्ता अमिता सचदेवा, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सुरेश मुंजाल, नरेंद्र सुर्वे एवं सनातन संस्था की कु. कृतिका खत्री आदि के साथ अनेक राष्ट्रप्रेमी नागरिक उपस्थित थे ।