पंढरपुर के विट्ठल मंदिर का सरकारीकरण रहित करने के लिए उच्चतम न्यायालय प्रविष्ट होगी याचिका! – डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, भाजपा
मंदिर सरकारीकरण के कारण मंदिर व्यवस्थापन के कुप्रबंधन की असंख्य घटनाएं हुई हैं। मंदिर के अर्पण व दानस्वरूप मिलने वाले धन का सदुपयोग हिन्दू धार्मिक कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, अत: मंदिर शीघ्रातिशीघ्र भक्तों के नियंत्रण में दिया जाए ऎसी हिन्दुऒ की अपेक्षा है ।