रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने की याचिका पर फरवरी में होगी सुनवाई !

डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा, ‘अभी तक केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में इस संदर्भ में शपथपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है’ !

डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी

नई देहली – रामसेतु को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ घोषित करने के संदर्भ में डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई ! न्यायालय ने कहा कि वर्तमान में इस विषय पर खंडपीठ में सुनवाई होने के कारण तत्काल सुनवाई नहीं कर सकते ।

भाजपा के नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यायालय में कहा है कि इससे पूर्व ही ‘सॉलिसिटर जेनरल’ तुषार मेहता ने १२ दिसंबर तक शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा था; परंतु अभी तक उन्होंने उसे प्रस्तुत नहीं किया है । इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि इस विषय में सरकार का उत्तर तैयार है ।

इस पर सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता ने कहा, इस मांग के विषय में सरकार सोच रही है । इसलिए न्यायालय इस याचिका पर फरवरी में सुनवाई करे ।