‘रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने की याचिका सुनवाई सूची में सम्मिलित करना सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार !

नई देहली – भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने जनहित याचिका द्वारा रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने हेतु केंद्र शासन को निर्देश दिए जाने की मांग की थी । सर्वोच्च न्यायालय ने इसकी सुनवाई सूची में सम्मिलित करना स्वीकार किया है । न्यायालय का कहना है कि सं‍विधान पीठ के समक्ष याचिकाओं की सुनवाई पूर्ण होने के उपरांत हम इस याचिका का सूची में समावेश करेंगे ।

डॉ स्वामी ने युक्तिवाद किया था कि इस सूत्र पर अब तक कोई भी निर्णय न लिए जाने के कारण, अब यह जनहित याचिका सुनवाई के लिए ली जाए ।