ज्ञानवापी स्थित शिवलिंग की पूजा करने की मांग करने वाली याचिका पर अभी सुनवाई करने से सर्वोच्च न्यायालय ने मना किया ।

ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगने वाली और उसकी ‘कार्बन डेटिंग’ (कोई वस्तु कितने वर्ष पुरानी है, यह जांचना) करने की मांग करने वाली नई याचिका पर अभी सुनवाई करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने मना कर दिया ।

ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वेक्षण पूर्ण !

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे दिन का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया है । बताया जाता है कि दो दिनों में ८० प्रतिशत सर्वेक्षण और चित्रीकरण (वीडियोग्राफी) पूरा हो चुका है । १६ मई को एक से डेढ घंटे और सर्वेक्षण होगा । पूरे सर्वेक्षण और चित्रीकरण का विवरण १७ मई को न्यायालय को सौंपा जाएगा ।