पाकिस्तान टूटने की कगार पर ?
क्या पाकिस्तान में गृहयुद्ध आरंभ होगा ? तथा क्या पाकिस्तान के बाहर से ‘अफगानिस्तान तालिबान’ तथा पाकिस्तान की सीमा के अंदर ‘तेहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ एकत्र होकर पाकिस्तान को कुचल डालेंगे ? साथ ही खैबर पख्तुनख्वा, वजीरीस्तान अथवा जिसे ‘नॉर्थ वेस्ट फ्रंटीयर प्रॉविंस’ (वायव्य सीमा प्रांत) कहा जाता है, तो क्या यह प्रदेश पाकिस्तान से अलग होकर अफगानिस्तान में अंतर्भूत होगा ?’, ऐसे अनेक प्रश्न सामने आ रहे हैं ।