३५ रुपए महंगा हुआ पेट्रोल एवं डीजल !

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हाहाकार !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – महंगाई ने जहां पाकिस्तानी जनता की कमर पहले ही तोड दी है, वहीं आर्थिक संकट से जूझ रहे जिहादी देश में अब पेट्रोल एवं डीजल के दामों में प्रचंड वृद्धि देखने को मिल रही है । दोनों ईंधनों के मूल्य में ३५ रुपये की बढोतरी की गई है । देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने २९ जनवरी को सवेरे इसकी घोषणा की । इससे जनता ने अब दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चलाने या नहीं चलाने पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित कर दिया है । ये दरें भारत की तुलना में ढाई गुना अधिक हैं ।

पाकिस्तान में प्रति लीटर बढे ईंधन के दाम पाकिस्तानी रुपए में इस प्रकार हैं :

पेट्रोल: २४९.८० रुपये
हाई-स्पीड डीजल : २६२.८० रुपये
सामान्य डीजल : १८७ रुपये

संपादकीय भूमिका

क्योंकि आर्थिक गणित ईंधन के मूल्य पर निर्भर करता है, इसलिए पाकिस्तान अति शीघ्र दिवालिया घोषित नहीं होता है तो यह आश्चर्य की बात होगी !