Acharya Mahamandaleshwar Jagratchetana Giri : सभी को हिन्दू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी देखनी चाहिए और जागरूक होना चाहिए ! – आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी, मातृ शक्ति अखाड़ा
हिन्दू जनजागृति समिति बहुत बडे संकल्प के साथ काम कर रही है । मातृ शक्ति अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी ने कहा कि सभी हिन्दुओं को महाकुंभ में समिति की प्रदर्शनी देखनी चाहिए और जागरूक होना चाहिए ।