Acharya Mahamandaleshwar Jagratchetana Giri : सभी को हिन्दू जनजागृति समिति की प्रदर्शनी देखनी चाहिए और जागरूक होना चाहिए ! – आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी, मातृ शक्ति अखाड़ा

महाकुंभ क्षेत्र में मातृ शक्ति अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी का वक्तव्य

आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी, मातृ शक्ति अखाड़ा

प्रयागराज – हिन्दू जनजागृति समिति बहुत बडे संकल्प के साथ काम कर रही है । मातृ शक्ति अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर जागृतचेतना गिरिजी ने कहा कि सभी हिन्दुओं को महाकुंभ में समिति की प्रदर्शनी देखनी चाहिए और जागरूक होना चाहिए । उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सेक्टर ६ में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । वह इस समय बोल रही थीं । समिति निष्पक्ष रहकर हिन्दुत्व के लिए कार्य कर रही है । समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के विविध पहलुओं को समझने के बाद यह अनुभूति होती है कि समिति संपूर्ण सनातन संस्कृति को अपनाकर कार्य कर रही है ।

महाकुंभ के समय समिति द्वारा लगाए गए हिन्दू राष्ट्र के तख्तों को हटाना गलत है !

उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित महाकुंभ सम्मेलन के दौरान हिन्दू राष्ट्र की तख्तियां लगाई थीं । पुलिस ने इसे क्यों हटाया इसका मूल कारण सामने आना चाहिए । यह सनातन धर्म की व्यवस्था का महाकुंभ है । सनातन की व्यवस्था सबके हित में है और इसके लिए सर्वत्र हिन्दू राष्ट्र की मांग हो रही है । इसलिए पुलिस से ऐसी कार्रवाई की आशा नहीं है, ऐसा महामंडलेश्वर जागृति गिरिजी ने कहा ।