उज्जैन के हजारों वर्ष पुराने दो सूर्य मंदिरों से होती थी कालगणना, कृष्ण व अर्जुन ने स्थापित किए थे ये मंदिर जहां से कर्क रेखा गुजरती थी
शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता अर्जुन ने जिस स्थान पर सूर्य की मूर्ति स्थापित की थी उस स्थान से कर्क रेखा होकर गुजरती थी। दोनों मंदिरों के बीच करीब आठ किलोमीटर की दूरी है । मकर संक्रंति व रविवार को इन मंदिरों में श्रद्धालु विशेष पूजा-अर्चना करते हैं ।