स्वतंत्रता के ७४ वर्ष उपरांत भी गणतंत्र दिवस जिहादी आतंकवाद की छाया में मनाना पडना अभीतक के सर्वदलीय राजकर्ताओं के लिए लज्जाप्रद ! – संपादक
नई देहली – देश का ७२वां गणतंत्र दिवस अब कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में राजधानी देहली के गाजीपुर की फूल बजार में आईइडी (इंप्रवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस) के विस्फोटों से भरा हुआ एक बैग मिला है । इस घटना की जानकारी मिलते ही देहली पुलिस, विशेष बल, आतंकवादविरोधी दल और बमविनाशक दलसहित अन्य सुरक्षा विभाग घटनास्थल पहुंच गए । इस समय युद्धस्तर पर इन विस्फोटकों को नष्ट किया गया । गाजीपुर के बजार में विस्फोटक आए कैसे ? और उन्हें कौन ले आए ?, इसकी पुलिस जांच कर रही है ।
IED found concealed in an unattended bag in the eastern part of #Delhi https://t.co/mBJ2WnRozg
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) January 14, 2022
देहली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार १४ जनवरी के सवेरे पुलिस को एक दूरभाष आया, उसमें इन विस्फोटकों की जानकारी दी गई । उसके उपरांत पुलिस और सुरक्षा बल इन विस्फोटकों की खोज कर रहे थे ।