|
रांची – नक्सलियों को धन एवं अस्त्र-शस्त्रों की आपूर्ति करने वाली बांग्लादेशी घुसपैठिया महिला को झारखंड पुलिस ने देहली में बंदी बनाया है । महिला के पास से ७१ लाख रुपए की राशि एवं दो कीमती चौपहिया वाहन अधिहरण किए गए । बांग्लादेशी महिला का नाम कनिज फातिमा है एवं वह ७ वर्ष पूर्व अवैध रूप से भारत आई थी ।
Jharkhand: Bangladeshi woman arrested for Naxal connections, PLFI extremists found using expensive carshttps://t.co/HNcmeBvwBH
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 14, 2022
महिला ने अपना नाम बदलकर अंजलि पटेल रख लिया था । वह कुछ समय बैंगलोर में रहीं एवं तदुपरांत देहली में बस गई थी । देहली में वह निवेश कुमार नाम के एक नक्सली के संपर्क में आई । उन्होंने निवेश कुमार के घनिष्ट सहयोगी के रूप में काम करना आरंभ किया । निवेश कुमार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन ‘पीएलएफआई’ को शस्त्र की आपूर्ति करने के प्रकरण में बंदी बनाया गया था । रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि, ‘निवेश कुमार बिहार का निवासी था तथा तब रांची में रहता था ।’