भारतीय सेना के ७४ वें स्थापना दिवस के अवसर पर सैन्यदल प्रमुख जनरल मनोज नरवणे की सूचना !
पाकिस्तान को नष्ट करने पर आतंकवाद अपने आप समाप्त हो जाएगा । इसको ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार को अब भारतीय सेना को पाकिस्तान का अंत करने की छूट देनी चाहिए ; ऐसा ही राष्ट्रप्रेमियों को लगता है ! – संपादक
देहली – “इस समय नियंत्रण रेखा विगत वर्ष की तुलना में अच्छी स्थिति में है ; परंतु, आतंकियों को शरण देने के अपने स्वभाव के कारण पाकिस्तान विवश है । पाकिस्तानी सीमा पर स्थित प्रशिक्षण शिविरों में, अनुमानित ३०० से ४०० आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की सिद्धता कर रहे हैं । सेना ने प्रत्युत्तर के तौर पर कार्यवाही करते हुए १४४ उग्रवादियों को मार दिया है । पाकिस्तान ‘ड्रोन’ के माध्यम से अस्त्र-शस्त्रों की तस्करी करने का भी प्रयास कर रहा है”, ऐसी जानकारी सैन्य दल के प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने दी है ।
#Pakistan is still harbouring terrorists near the border: Army chief #ArmyDay #IndianArmy https://t.co/LsOPcIya6n
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) January 15, 2022
भारतीय सेना द्वारा प्रतिवर्ष १५ जनवरी ‘भारतीय सेना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । सेना के ७४ वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनरल नरवणे ने देश को शुभकामनाएं दी हैं । जनरल नरवणे ने आगे कहा है कि, ‘कोरोना महामारी के समय अपने पडोसियों के साथ भारत का सहयोग और बढा है । संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भारतीय सेना का सदैव ही विशेष योगदान रहा है । आज भी, विभिन्न शांति (पीस कीपिंग) अभियानों के लिए, ५ सहस्र से अधिक भारतीय सेना के सैनिक नियुक्त किए गए हैं । इससे देश का एक अलग परिचय निर्माण हो रहा है ।’