कुणाल कामरा प्रकरण पर योगी आदित्यनाथ का बयान

नई दिल्ली – “आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग दूसरों पर व्यक्तिगत हमले करने के लिए नहीं किया जा सकता; लेकिन दुर्भाग्यवश, कुछ लोग समाज में और अधिक फूट डालने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जन्मसिद्ध अधिकार मान रहे हैं,” ऐसे शब्दों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुणाल कामरा प्रकरण पर बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि “किसी को भी समाज तोडने या किसी विशिष्ट व्यक्ति पर अशोभनीय टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।”
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिसके बाद उनकी आलोचना हुई थी।