UP CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश में हिन्दू सुरक्षित हैं, वहीं मुसलमान भी सुरक्षित हैं ! – योगी आदित्यनाथ

यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि सबको उनकी अपनी ‘भाषा’ में समझाया जाएगा !

योगी आदित्यनाथ और स्मिता प्रकाश

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – योगी आदित्यनाथ ने अभी-अभी  ए.एन.आई. को बताया। (समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल को दिया गया साक्षात्कार) उनसे पूछा गया कि, “क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं ?” इस पर योगी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं।’’ हमारे राज्य में हिन्दू सुरक्षित हैं, वहीं मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को उसी भाषा में समझाया जाएगा जिस भाषा में वह समझता है।

योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रस्तुत महत्वपूर्ण सिद्धांत

इससे पहले कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान में जो हुआ, वह भारत में हो जाए , उसके लिए  हमें सतर्क हो जाना चाहिए !

हिन्दुओं की सहिष्णुता के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि १००  हिन्दू परिवारों के पडोस में रहने वाला प्रत्येक मुसलमान परिवार सदैव सुरक्षित रहता है। उन्हें अपने धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करने की स्वतंत्रता है; किन्तु क्या १०० मुस्लिम परिवारों के बीच रहने वाले ५० हिन्दू परिवार सुरक्षित हैं ? इसका उत्तर है !  नहीं । बांग्लादेश इसका एक उत्तम उदाहरण है। अतीत में पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ ? यदि किसी के साथ अन्याय हो रहा है, तो हमें  कुछ घटित होने के पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए  जिससे वैसा हमारे साथ न हो।

क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याणकारी कार्य किया है ?

योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड और उसके द्वारा अधिग्रहित भूमियों को लेकर चल रहे विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “क्या आपने कभी देखा है कि वक्फ ने  कोई कल्याणकारी काम किया है ?” आप मुझे उनके किसी भी कार्य के संबंध में नहीं बता सकते. क्या हमें उसे  वह भूमि दे देनी चाहिए जिसकी ओर वक्फ उंगली उठाकर कहता है कि, “यह हमारी भूमि है?” क्या हमें उसकी बातें मान लेनी चाहिए ? गत अनेक वर्षों से इस प्रकार से भूमि हडपने का कार्य  होता आ रहा है। यह कैसा आदेश है ? वक्फ अधिनियम में संशोधन के संबंध में कुछ अनुशंसायें की गई हैं। वर्तमान में यह अति आवश्यक  है। प्रत्येक को इसके संबंध में  विचार करने की  आवश्यकता है।

समाजवादी पार्टी के लोग औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं !

औरंगजेब समाजवादी पार्टी का आदर्श है, ऐसा कहते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) हमें महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में सिखाएंगे ?” वे वास्तविक इतिहास के  संबंध में कितना जानते हैं ? ये लोग औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं। वे मुहम्मद अली जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं।

मथुरा का  प्रकरण न्यायप्रविष्ट है अन्यथा वहां कुछ अलग ही होता !

योगी आदित्यनाथ जी  ने कहा कि मथुरा में मस्जिद का प्रकरण वर्तमान में  न्यायालय में विचाराधीन है और हम न्यायालय के आदेश का पालन कर रहे हैं,अन्यथा, वहां बहुत कुछ घटित हो जाता। हमारी सरकार प्रत्येक कार्य कानून का पालन करते  हुए कर रहे हैं।

संपादकीय भूमिका 

देश के धार्मिक और देशभक्त हिन्दुओं का मानना है कि अन्य शासकों को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए और उनका अनुकरण  करना चाहिए; किन्तु उससे पहले उन्हें योगी आदित्यनाथ जैसी साधना करने की आवश्यकता है, तभी उनमें धार्मिक भक्ति, साहस, शक्ति और निर्भयता विकसित होगी !