|

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को ८ वर्ष पूरे हो गए हैं । इस समयावधि में सरकार द्वारा की गई कठोर कार्रवाई के कारण राज्य में बडे अपराधों में वर्ष २०१६ की अपेक्षा ८५ प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है ।
8 Years of Yogi Adityanath’s Leadership in Uttar Pradesh#8YearsUPYogiGov
85% drop in major crimes in the last 8 years
80,000 criminals put behind bars
222 criminals eliminated in encounters
₹14,000 crore worth of property seized under the Gangsters ActWhy can’t Governments… pic.twitter.com/tZXYA6WZcu
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 31, 2025
१. वर्ष २०१६ की अपेक्षा राज्य में डकैती में ८५ प्रतिशत, जबकि हत्याओं में ४१ प्रतिशत की कमी आई है । सरकार ने कहा है कि दहेज हत्याओं में भी इसी प्रकार की कमी आई है ।
२. पिछले ८ वर्षों में विभिन्न मुठभेडों में २२२ अपराधी मारे गये हैं, जबकि ८,११८ अपराधी घायल हुए हैं । कई बार तो अपराधी मुठभेड में मारे जाने के भय से स्वयं ही पुलिस थानों में पहुंच जाते हैं ।
३. अनुमानतः ८०,००० अपराधियों को कारागृह में भेजा गया । राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ९०० से अधिक अपराधियों पर कार्रवाई की गई हैं ।
४. राज्य में माफियाओं के पास अपराध से अर्जित धन से हजारों करोड रुपए की संपत्ति थी । सरकार ने ऐसे माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की है और अब तक ४,००० करोड रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति अधिग्रहित की है।
५. गुंडा एक्ट के अंतर्गत राज्य में १४,००० करोड रुपए की संपत्ति अधिग्रहित की गई है । ६८ माफियाओं और उनके गिरोहों के १,४०० से अधिक गुंडों के विरुद्ध याचिकाएं प्रविष्ट की गई हैं ।
६. सरकार ने पुलिस बल में बडी संख्या में नई भर्तियां भी की हैं । वर्ष २०१७ में उत्तर प्रदेश पुलिस में २ लाख से अधिक पुलिस की कमी थी । सरकार द्वारा दो बडी भर्तियों के उपरांत भी अभी भी ५०,००० पुलिस की आवश्यकता है । सरकार आने वाले दिनों में पुलिस बल में २८,००० लोगों की नियुक्ति करेगी ।
७. पुलिस की नियुक्ति के साथ ही राज्य में १२६ नये पुलिस थाने बनाए गए हैं । ८६ नये पुलिस पद भी सृजित किए गए हैं।
संपादकीय भूमिका
|