Uttarakhand New Land Law : उत्तराखंड के ११ जिलों में परप्रांतियाें द्वारा भूमि क्रय करने पर प्रतिबंध लगानेवाला कानून पारित होगा !
उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मंत्रीमंडल ने राज्य के कुल १३ जिलों में ११ जिलों के लिए परराज्य के लोगों को खेती तथा बागान भूमि क्रय करने पर प्रतिबंध लगानेवाले विधेयक का प्रारूप सम्मत किया है ।