सोलापुर के प्राचार्य डॉ. विजय आठवलेजी को राष्ट्रीय कृषिभूषण पुरस्कार प्रदान !

‘राष्ट्रीय कृषीभूषण’ पुरस्कार स्वीकार कऱते हुए डॉ. विजय आठवले (दाईं ओर)

सोलापुर (महाराष्ट्र) – किसान एवं खेती के लिए पूरक व्यवसाय वृद्धिंगत होने के लिए मौलिक योगदान देनेवाले डब्ल्यू.आइ.टी. के (‘वालचंद इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के) प्राचार्य डॉ. विजय आठवलेजी को ‘राष्ट्रीय कृषिभूषण’ नामक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है । भोपाल में संपन्न ‘कृषि मंथन’ कार्यक्रम में एस.आइ.ए.इ.टी. के (‘स्टेट इन्स्टिट्यूट ऑफ एग्रिकल्चरल एक्स्टेंशन एंड ट्रेनिंग’ के) संचालक डॉ. द्वारिका सिंह के करकमलों द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया । डॉ. विजय आठवलेजी फोंडा, गोवा निवासी पू. अनंत आठवलेजी के सुपुत्र एवं सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के भतीजे हैं ।