‘स्वयं की समस्या विश्व की समस्या है’, इस मानसिकता को यूरोप को त्याग देना चाहिए !
‘स्वयं की समस्या पूरे विश्व की समस्या है’, इस मानसिकता को यूरोप को त्याग देना चाहिए; क्योंकि विश्व की समस्या यूरोप की समस्या नहीं है, ऐसे शब्दों में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने यूरोप को फटकार लगाई । वे यूरोप में स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा में आयोजित ‘ग्लोबसेक २०२२’ परिषद में बोल रहे थे ।