पाक की ‘ओ.आई.सी.’ परिषद में चीन का सहभाग !

यह पाक और चीन का भारत पर दबाव लाने का प्रयास है ! आने वाले समय में सरकार एक ही समय पाक और चीन का सामना कैसे करेगी ? – संपादक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के विदेश मंत्री वांग यी

इस्लामाबाद – पाकिस्तान में २२ और २३ मार्च को होने वाली ‘इस्लामी सहकार्य संगठन’ (ओ.आई.सी.) के विदेश मंत्रियों की परिषद में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ‘विशेष अतिथि’ के रुप में सहभागी होने वाले हैं ।

इस परिषद के २२ मार्च को होने वाले उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मुख्य भाषण होगा । इस परिषद में ‘ओ.आई.सी.’ देशों के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि, ‘अरब लीग’ और ‘खाडी सहकार्य परिषद’ सहित प्रादेशिक और अंतर्राष्ट्रीय संघठन भी सहभागी होने वाले हैं ।