राजस्थान में यूरेनियम का विशाल भंडार मिला !
झारखंड और आंध्र प्रदेश के पश्चात अब राजस्थान में भी यूरेनियम के प्रचंड भंडार मिले हैं । यहा के खंडेला परिसर में खनन की तैयारी के मध्य १०८६.४६ हेक्टेयर क्षेत्र में १.२ करोड टन यूरेनियम व संबंधित खनिजों का भंडार मिला है । यूरेनियम के संवर्धन के आधार पर इसका उपयोग अण्वस्त्र बनाने के लिए किया जाएगा या नहीं, यह निर्णय लिया जाएगा ।