अण्वस्त्र बनाने के लिए भी उपयुक्त !
सीकर (राजस्थान) – झारखंड और आंध्र प्रदेश के पश्चात अब राजस्थान में भी यूरेनियम के प्रचंड भंडार मिले हैं । यहा के खंडेला परिसर में खनन की तैयारी के मध्य १०८६.४६ हेक्टेयर क्षेत्र में १.२ करोड टन यूरेनियम व संबंधित खनिजों का भंडार मिला है । यूरेनियम के संवर्धन के आधार पर इसका उपयोग अण्वस्त्र बनाने के लिए किया जाएगा या नहीं, यह निर्णय लिया जाएगा ।
सीकर में मिला यूरेनियम का विशाल भंडार, बिजली संकट होगा दूर, जानें कैसे बदलेगी राजस्थान के युवाओं की किस्मत?#Rajasthan #Uranium #Sikar https://t.co/USYLsJs7M3
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) June 27, 2022
१. राजस्थान सरकार ने २६ जून को खनन के लिए ‘यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ से अनुबंध (कॉन्ट्रॅक्ट) किया है । प्रतिष्ठान अनुमानतः ३ सहस्त्र करोड रुपयों का निवेश करेगा । साधारणत: ३ सहस्त्र लोगों को इससे रोजगार मिलेगा ।
२. राज्य के खनन एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यूरेनियम विश्व के दुर्लभ खनिजों मे से एक माना जाता है । यूरेनियम अणुऊर्जा के लिए अत्यंत मूल्यवान खनिज है ।