Sanatan Rashtra Shankhnad Mahotsav : सनातन संस्था की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की गई भेंट।

गोवा में होगा ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव

पणजी – सनातन संस्था की रजत जयंती और सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ८३ वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में फोंडा, गोवा में १७ से १९ मई की अवधि में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का आयोजन किया गया है । इसी पृष्ठभूमि पर महोत्सव की स्वागत समिति की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भेंट की गई । इस अवसर पर सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी की एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारिणी श्रीसत्शक्ति (सौ.) बिंदा नीलेश सिंगबाळजी, साथ ही सनातन की संत पू. (सौ.) ज्योति ढवळीकरजी, पू. पृथ्वीराज हजारेजी, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे, साथ ही सर्वश्री नारायण नाडकर्णी, धनंजय हर्षे तथा अधिवक्ता राजेश गावकर ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भेंट कर उन्हें महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं महोत्सव के लिए विशेष निमंत्रण भी दिया ।

फर्मागुड़ी, फोंडा स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मैदान में यह महोत्सव आयोजित किया जाएगा । गोवा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस उपक्रम को समर्थन प्रदान किया है ।