पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने दी भारत को धमकी !
आर्थिक रूप से दिवालिया होने की स्थिति में होते हुए भी पाक द्वारा इस प्रकार की धमकियां देना, बनावटी हंसी लाने जैसा ही है ! क्या पाक के अणुबम वास्तव में क्षमता वाले हैं ? यह प्रश्न है । पाक के एक भूतपूर्व मंत्री को ‘अणुबम कैसा होता है ?’ यह भी ज्ञात न था । ऐसे लोग भारत को धमकी देते हैं, यह हास्यास्पद ही है !