‘सेवक-द कन्फेशन’ इस पाकिस्तानी वेब सिरीज के द्वारा मलिन की जा रही है भारत और हिन्दू की छवि !

  • हिन्दुओं के संतों को दिखाया अपराधी के रुप में !

  • सामाजिक माध्यमों से हो रहा है विरोध !

नई देहली – पाकिस्तान में बनाई गई ‘सेवक-द कन्फेशन’ इस ‘वेब सिरीज’ द्वारा भारत और हिन्दू की छवि मलिन किए जाने का प्रकरण सामने आया है । इस कारण सामाजिक माध्यमों द्वारा इस ‘वेब सिरीज’ का विरोध किया जा रहा है । अंजुम शहजाद ने यह श्रंखला निर्देशित की है ।

यह वेब सिरीज २६ नवंबर के दिन पाकिस्तान में प्रदर्शित की गई । यह श्रंखला ‘यू ट्यूब’ पर भी उपलब्ध है । इस श्रंखला में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के उपरांत हुए सिख विरोधी दंगे, वर्ष २००२ के गुजरात दंगे, साथ ही बाबरी ढांचा गिरोन जैसी घटनाओं को दिखाया है । इनमें हिन्दुओं के संतों को अपराधी के रुप में दिखाया गया है, साथ ही महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के दिवंगत प्रमुख हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, खालिस्तानवादी दीप सिद्धु आदि को भी इसमें दिखाया गया है ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान ने भारत की छवि कितनी भी मलिन करने का प्रयास किया, तो भी पाकिस्तान की मानसिकता विश्व को ज्ञात होने से इसका भारत पर कुछ भी परिणाम नहीं होगा, यह भी उतना ही सत्य है !