(हाइपरसोनिक का मतलब है, ध्वनि की गति से 5 गुना अधिक तेज)
भुवनेश्वर (ओडिशा) – भारत के ‘डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ)’ ने 16 नवंबर की रात को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 नवंबर की सुबह एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस मिसाइल के सफल परीक्षण के साथ भारत उन मुख्य देशों की श्रेणी में सम्मिलित हो गया है, जिनके पास यह सैन्य तकनीक उपलब्ध है। यह बड़ी उपलब्धि है और देश के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।
इस हाइपरसोनिक मिसाइल की रेंज 1,500 किलोमीटर से अधिक है। इस मिसाइल के माध्यम से शत्रु पर हवा, पानी एवं भूमि – इन तीनों स्थानों से आक्रमण किया जा सकता है। हाइपरसोनिक मिसाइलों की गति अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों से कम होती है, लेकिन हाइपरसोनिक मिसाइलें अपने लक्ष्य की ओर जाते समय बीच में भी दिशा बदल सकती हैं। इस कारण यह रक्षा प्रणालियों, जैसे रडार, को चकमा देने में सक्षम है।