अयोध्या में श्रीराम मंदिर के आसपास उड रहे ड्रोन को गिराया!

पुलिस को भगदड़ के षड्यंत्र का संदेह

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां श्री राम मंदिर स्थल पर उड़ रहे ड्रोन को एंटी-ड्रोन सिस्टम द्वारा मार गिराया गया । यह घटना १७ फरवरी की शाम प्रवेश द्वार संख्या ३ पर घटी । इस समय यहां बहुत भीड़ थी । ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बम डिटेक्टर और डिस्पोजल पथक को बुलाया गया । ड्रोन का निरीक्षण किया गया । ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है । श्रीराम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है । यहां तक ​​कि हवाई जहाज को भी मंदिर के ऊपर से उड़ने की अनुमति नहीं है । पुलिस को आशंका है कि यह भगदड़ का षड्यंत्र हो सकता है ।