
नई दिल्ली – रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रक्षा विभाग के पास देशभर में १८ लाख एकड़ जमीन है और इसमें से १० हजार ३५४ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है ।
About 10,249 acres of defence land under encroachment – Sanjay Seth, Minister of State for Defence
It is a huge shame that the defence department itself cannot protect its own land! The government should secretly carry out a campaign to liberate this land on a war footing and… pic.twitter.com/2RudlNZGTs
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) February 11, 2025
अमेरिकी संस्था द्वारा मिले धन की जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंड मिलना चाहिए ! – भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस प्रकरण की जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि अमेरिका और भारत में विभाजन पैदा करने के लिए यू.एस.ए.आई.डी. (संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी) के माध्यम से विभिन्न संगठनों को धन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए । दुबे ने कहा कि विरोधियों को यह बताना चाहिए कि यू.एस.ए.आई.डी. ने भारत को बांटने के लिए जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को ५ हजार करोड़ रुपए दिए थे athwa नहीं ? क्या उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया अथवा नहीं ?
संपादकीय भूमिकारक्षा बल अपनी ही भूमि की रक्षा नहीं कर सकता, यह लज्जाजनक है ! सरकार को केवल सूचना ही नहीं देनी चाहिए अपितु युद्ध स्तर पर इस भूमि को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाना चाहिए और बाद में संसद में इसकी जानकारी देनी चाहिए ! |