Defence Land Under Encroachment : देश में रक्षा विभाग की १० हजार २४९ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण

संरक्षण राज्यमंत्री संजय सेठ

नई दिल्ली – रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि रक्षा विभाग के पास देशभर में १८ लाख एकड़ जमीन है और इसमें से १० हजार ३५४ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है ।

अमेरिकी संस्था द्वारा मिले धन की जांच होनी चाहिए और दोषियों को दंड मिलना चाहिए ! – भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस प्रकरण की जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि अमेरिका और भारत में विभाजन पैदा करने के लिए यू.एस.ए.आई.डी. (संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी) के माध्यम से विभिन्न संगठनों को धन दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए । दुबे ने कहा कि विरोधियों को यह बताना चाहिए कि यू.एस.ए.आई.डी. ने भारत को बांटने के लिए जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को ५ हजार करोड़ रुपए दिए थे athwa नहीं ? क्या उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया अथवा नहीं ?

संपादकीय भूमिका

रक्षा बल अपनी ही भूमि की रक्षा नहीं कर सकता, यह लज्जाजनक है ! सरकार को केवल सूचना ही नहीं देनी चाहिए अपितु युद्ध स्तर पर इस भूमि को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाना चाहिए और बाद में संसद में इसकी जानकारी देनी चाहिए !