Indian Consulate Cancelled Toronto Camps : भारतीय दूतावास शिविरों को सुरक्षा प्रदान करना अस्वीकार किया !

  • कनाडा की ट्रूडो सरकार का एक और भारत विरोधी कृत्य !

  • सुरक्षा की कमी के कारण कोई शिविर नहीं

  • खालिस्तान समर्थक के निशाने पर कैंप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

ओटावा (कनाडा) – कनाडा ने भारत के अस्थायी शिविरों को सुरक्षा प्रदान करने से मना कर दिया है। टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी है। ये शिविर कनाडा में रहने वाले भारतीयों को जीवन प्रमाण पत्र तथा अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए खोले गए हैं । टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सामुदायिक शिविर के आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद दूतावास ने पहले से नियोजित शिविरों को निरस्त करने का निर्णय किया है।

१. भारतीय दूतावासों को पहले भी बंद किया जा चुका है। खालिस्तानी लगातार ऐसे कैंपों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कनाडाई पुलिस उन पर कार्यवाही करने के बजाय खालिस्तानियों को शरण दे रही है ! इसलिए दूतावास के कार्यक्रमों को रोकना पडा ।

२. इससे पहले कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने भी ३ नवंबर को कार्य बाधित होने की जानकारी दी थी ।

३. भारतीय उच्चायुक्त ने कहा था कि वे प्रत्येक वर्ष ऐसे शिविर आयोजित करते हैं और इस बार भी उन्होंने यही योजना बनाई थी। कनाडाई पुलिस से भी सुरक्षा बुलाई गई; लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई और टोरंटो में विरोध प्रदर्शन हुआ । इससे पहले २ और ३ नवंबर को वैंकूवर और सरे में आयोजित कैंपों में दंगा हुआ था । हम इन शिविरों में जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करते हैं और हजारों लोग इससे लाभान्वित होते हैं। दंगे वाले दिन भी १ सहस्त्र जीवन प्रमाण पत्र दिये गये थे । सुरक्षा के अभाव के कारण भविष्य में ऐसी सुविधाएं देना संभव नहीं होगा, जिससे भारतीय तथा कनाडाई नागरिकों को असुविधा होगी।

संपादकीय भूमिका

अगले साल कनाडा में आम चुनाव है और इस चुनाव में भारत विरोधी ट्रूडो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय मूल के नागरिकों को एक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है !