अल्पसंख्यकों को परेशान करनेवाले किसी को भी नहीं छोडेंगे !- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का आश्‍वासन !

‘इस्कॉन’ के प्रतिनिधिमंडल ने अंतरिम सरकार में गृह सलाहकार रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम. सखावत हुसैन से भेंट की

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर आक्रमण करनेवालों पर अथवा उन्हें प्रताडित करनेवालों पर जल्द और कठोर कार्यवाही की जाएगी, ऐसा आश्‍वासन यहां की अंतरिम सरकार की ओर से दिया गया है ।

१. ‘इस्कॉन’ (ISKON) के प्रतिनिधिमंडल ने अंतरिम सरकार में गृह सलाहकार रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम. सखावत हुसैन से हाल ही में भेंट की । उस समय हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश में सामाजिक सौहार्द्र है । यहां सभी धर्म के लोग मतभेद बिना रहते हैं । अल्पसंख्यकों को परेशान करनेवाले किसी को भी हम नहीं छोडेगे ।

२. इस भेंट में ‘इस्कॉन बांग्लादेश’ के अध्यक्ष सत्यरंजन बरोई ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग करते हुए इस विषय के ८ प्रस्ताव प्रस्तुत किए । जिनमें देख-रेख शाखा स्थापित करने से लेकर अल्पसंख्यक आयोग स्थापित करने तक की मांग की गई । साथ ही मंदिरों को स्वतंत्र सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी बताया गया । इस पर हुसैन ने सभी प्रस्तावों पर समर्थन देने का आश्वासन दिया ।

संपादकीय भूमिका

  • दोषियों पर केवल कार्यवाही करने से नहीं चलेगा, तो पीडित हिन्दुओं को हानि भरपाई भी देना आवश्यक है !
  • यह अंतरिम सरकार जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं करती, तब तक हिन्दू संगठनों को इसका फॉलोअप करते हुए सरकार पर दबाव बना कर रखना चाहिए !