प्रयागराज – यहां १३ जनवरी से आरंभ होनेवालेे महाकुंभपर्व में आनेवाले भक्तों की सुरक्षा हेतु ‘एंटी ड्रोन’ यंत्रणा नियुक्त की गई है । इस यंत्रणा द्वारा बिना अनुमति उडाए जानेवाले ड्रोन निष्क्रिय किए जाएंगे एवं ऐेसेे ड्रोन उडानेवाले लोगों पर कडी कार्यवाही की जाएगी । उत्तरप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि इस समय के महाकुंभपर्व में देश-विदेशों से ४० करोड भक्त आएंगे तथा भक्तों की सुरक्षा हेतु अत्याधुनिक यंत्रणा का उपयोग किया जाएगा ।
🚨 Safety first at Maha Kumbh 2025! 🕉️
A state-of-the-art #AntiDroneSystem deployed to ensure the safety of 45 crore+ devotees. 🙏
The system has already intercepted 2 unauthorized drones! 🚫#MahaKumbh2025 #KumbhMelaPoliceInNews
VC: @ZeeNews pic.twitter.com/iTezpD66ky— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 15, 2024
पहले दिन ही पकडे २ अवैध ड्रोन !
महाकुंभपर्व में १४ दिसंबर को २ अवैध ड्रोन पकड कर उन्हें निष्क्रिय किया गया । पुलिसकर्मियों द्वारा संबंधित लोगों को सूचनाएं भी जारी की गई है ।