कनाडा के भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से संबंधित लोगों को ‘काली’ नाम के पोस्टर तत्काल हटाने का आवाहन
लीना मणीमेकलई के ‘काली’ वृत्तचित्र को प्रकाशित करने के लिए लगाए पोस्टर में श्री महाकालीदेवी की वेशभूषा में अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने के उपरांत उसका विरोध हो रहा है ।