नई देहली – राजस्थान के बाडमेड जिले में भारत-पाक सीमा पर २९ जून को भारतीय सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी और ‘पाकिस्ता रेंजर्स’ के मध्य बैठक संपन्न हुई ।
कल भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़मेर के मुनाबाओ में बटालियन कमांडर स्तर की सीमा बैठक आयोजित हुई। बाड़मेर सेक्टर के बीएसएफ बटालियन कमांडरों और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडरों ने बैठक में भाग लिया और सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की: बीएसएफ @BSF_India #India pic.twitter.com/IUbmvxzCm1
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 29, 2022
सीमा सुरक्षाबल के प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय समस्याओं के निवारण हेतु इस प्रकार की बैठकें नियमित हों, यह आवश्यक है ।